Training

प्रशिक्षण

(1) चयनित अभ्यर्थियों से विहित प्रशिक्षण उत्तीर्ण करने की अपेक्षा की जायेगी। प्राथमिक प्रशिक्षण अवधि 9 माह की होगी, जिसमें से आधारभूत प्रशिक्षण अवधि 06 माह की होगी तथा विशिष्ट प्रशिक्षण अवधि 03 माह की होगी। 03 माह की अवधि के विशिष्ट प्रशिक्षण में स्नाइपर, बी0डी०डी०एस०, ए०एस०चेक और कमाण्डो आदि के प्रशिक्षण सम्मिलित होंगे, जैसाकि प्रशिक्षण मुख्यालय द्वारा विभागाध्यक्ष के अनुरोध पर और उसके साथ समन्वय करके अवधारित किया जाय। यदि कोई चयनित अभ्यर्थी विहित समय-सीमा के भीतर प्रशिक्षण हेतु रिर्पाेट नहीं करता है तो उसका अभ्यर्थन निरस्त समझा जायेगा।
(2) चयनित अभ्यर्थियों के पाठ्यक्रम और प्राथमिक प्रशिक्षण स्थल का निर्धारण, विभागाध्यक्ष के अनुरोध पर और उसके साथ समन्वय करके किया जायेगा।
(3) प्राथमिक प्रशिक्षण में असफल रहने वाले कैडेटों के लिए विभागाध्यक्ष अनुपूरक प्रशिक्षण देने के पश्चात् एक पुनः परीक्षा आयोजित करेगा। अनूपूरक प्रशिक्षण में असफल रहने वाले अभ्यर्थियों के मामले में, नियुक्ति प्राधिकारी ऐसे अभ्यर्थियों की सेवायें समाप्त करने की कार्यवाहियां प्रारम्भ करेगा।
(4) पुनश्चर्या प्रशिक्षणः- प्राथमिक प्रशिक्षण के पश्चात् प्रत्येक 05 वर्ष पर 06 सप्ताह की अवधि का एक पुनश्चर्या प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। वार्षिक चिकित्सा परीक्षण और वार्षिक फायरिंग अभ्यास कराया जायेगा। फायरिंग परीक्षा में असफल रहने वालों को एक और अवसर दिया जायेगा किन्तु पुनः परीक्षा में असफल होने के फलस्वरूप उसके विरूद्व अनुशासनिक कार्यवाहियां प्रारम्भ की जायेंगी।
(5) नियम 12 के अधीन पदोन्नति द्वारा नियुक्त अभ्यर्थियों को विभागाध्यक्ष द्वारा विहित प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करना होगा।

izf’k{k.k dk fooj.k

क्रमांक प्रशिक्षण कोर्स प्रशिक्षण प्राप्त कार्मिकों की संख्या
निरीक्षक
उ0नि0
मु0आ0
आरक्षी
1
03 माह का UPSSF विषेश प्रशिक्षण कोर्सं
10
127
169
3130
2
05 दिवस इंडक्शन कोर्स (एयर पोर्ट सुरक्षा)
18
145
153
948
3
14 दिवस एविसेक कोर्स (एयर पोर्ट सुरक्षा)
04
65
38
357
4
स्क्रीनर्स कोर्स (एयर पोर्ट सुरक्षा)
00
22
09
134
5
एन्टी सेबोटेज चेक कोर्स
00
01
4
35