(क) ऐसे पुरुष अभ्यर्थी, जो शारीरिक रूप से दिव्यांग न हों, आरक्षी एवं उपनिरीक्षक के पदों पर सीधी भर्ती के लिए पात्र होंगे। नीचे अधिमानी अर्हताओं के अधीन यथा उपबंधित के सिवाय विशेष सुरक्षा बल में उपरोक्त पदों पर सीधी भर्ती उत्तर प्रदेश प्रादेशिक आम्र्ड कान्सटेबुलरी अधीनस्थ अधिकारी सेवा नियमावली, 2015 (यथा संशोधित) तथा तत्समय प्रवृत्त प्रादेशिक आम्र्स कान्सटेबुलरी के लिए लागू अन्य समस्त नियमों द्वारा शासित होगी।